अगर आप भी अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना का फायदा नहीं उठा पाया हो और आप भी चाहते हो कि आपकी भी घर पक्के की हो तो इस योजना में केंद्र सरकार ने कुछ फायदेमंद बदलाव किए हैं जिसमें आपको परेशानी आ रही थी पहले अभी आप परेशानी नहीं आएगी इसी प्रधानमंत्री आवास योजना के नए नियम के बारे में मैं आपको विस्तार रूप से बताऊंगा जिससे आपको यह पता चल जाएगा कि अब आम जनता को क्या-क्या फायदे मिलेंगे इस योजना के नए नियम से ।
प्रधानमंत्री आवास योजना से जुड़ी कुछ बातें आपको मैं बता रहा हूं अब आवेदन वार्ड स्तर पर बड़ी आसानी से किया जा सकता है और साथ ही साथ दो से तीन दिनों के अंदर आपकी मकान की परमिट मिलने की गारंटी है और इस नए नियम में अब गरीबों को नक्शा के कोई भी शुल्क नहीं देना है अभी आप बिल्कुल फ्री होगाऔर अगर आपकी टैक्स बकाया है तब पर भी आपको परमिट मिल जाएगा लेकिन इस नए नियम में आपको अपने जमीन पर 75% हिस्सा खाली छोड़ना होगा क्योंकि सरकारी जमीन पर घर बनाना माना है । सरकार के इस कुछ नियमों के कुछ बातें हमने जो आपको बधाई है या आपको शार्ट तरीके से बताइए अब चलिए हम इसको पूरा विस्तार रूप से आपको समझते हैं ।
AWAS YOJANA मकान की परमिट :-
जब पहले कोई प्रधानमंत्री योजना के तहत घर बनवाने के लिए आवेदन करता था तो उसको मकान की परमिट मिलने में कई हफ्तों और कई महीनो का वक्त लगता था लेकिन सरकार के इस नियम अब प्रक्रिया इतना जल्दी हो रहा है के सिर पर तीन दिनों में है आपको आपकी मकान की परमिट मिल जाएगी । यह बदलाव सभी नगरों एवं पंचायत में लागू किया गया है।
AWAS YOJANA स्पेशल कैंप :-
अगर आप पहले इस योजना के लिए आवेदन करते थे तो आपको काफी ज्यादा समय लग जाता था क्योंकि ज्यादा भीड़ होने के कारण परेशानी आती थी लेकिन सरकार के इस नए नियम में अब शहर एवं गांव में एक स्पेशल आवास योजना कैंप लगाया जाएगा जहां जाकर आप सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और अपने सारे दस्तावेज जमा कर कर आप अपने मकान के लिए आवास योजना के पैसे के लिए आवेदन कर सकते हैं।
AWAS YOJANA परमिट फीस :-
यह नियम खासकर गरीब परिवारों के लिए है जिनकी आमदनी कम होने के कारण उनका या हजारों रुपए देना मांगा पड़ता था लेकिन अब इस नए नियम में घर का नक्शा पास करवाना और मकान की परमिट बनाने के लिए कोई भी शुल्क आपको नहीं देना है अब गरीबों परिवारों को राहत मिलेगी इस शुल्क को न देने पर सरकार द्वारा इस नए नियम में मुझे यह नियम बहुत अच्छा लगा ।
AWAS YOJANA जमीन का 75% हिस्सा होगा खाली :-
75% हिस्सा जमीन की खाली रखने की यह नियम सिर्फ उनके लिए है जो अपना घर 500 स्क्वायर फीट में बनवाना चाहते हैं इस नियम में आपको अपने जमीन की 75% जमीन खुली छोड़नी होगी और आपको 25% पर ही अपने मकान का निर्माण करवाना है यह नियम शहरों के लिए जहां पर बहुत ही ज्यादा भीड़भाड़ होते हैं 75% हिस्सा खाली करवाने का नियम इसलिए जारी किया गया है क्योंकि सारी इलाकों में जगह कम होने के कारण नागरिकों को बड़ी परेशानी हो रही है ।
AWAS YOJANA बकाया टैक्स :-
पहले के नियम में याद था कि अगर आपकी टैक्स बकाया है तो आपको मकान बनवाने की इजाजत नहीं दी जाती थी लेकिन अभी नए नियम में अगर आपका पहले का टैक्स बकाया है सब पर भी आपके मकान बनाने की इजाजत मिल जाएगी लेकिन यह ध्यान दें आपको टैक्स जमा करना चाहिए ताकि हमारी सरकार को मदद मिल सके हमारे भारत को आगे बढ़ाने के लिए ।
सरकारी जमीन पर घर ना बनाएं :-
कई सारे गांव के इलाकों में वहां के लोग सरकारी जमीन पर अपनी मकान बना रहे हैं लेकिन समय के साथ-साथ कई सारे सरकारी प्रोजेक्ट भी आ रहे हैं अगर उसे इलाके में सरकारी प्रोजेक्ट आते हैं और उसे एरिया में आपका मकान सरकारी जमीन में है तो याद याद में आपके ऊपर कार्यवाही भी की जा सकती है सरकार द्वारा लिया गया फैसला दिया है और सभी को यह सूचना दिया है कि आप कार्रवाई होने से बच सकते हो अगर आप सरकारी जमीन पर अपने मकान ना बने तो ।
आवेदन कैसे करें :-
आप अपने नजदीकी नगर नियम या फिर नगर पंचायत से सीधा संपर्क कर सकते हैं या फिर सरकार द्वारा बनाई गई pmaymis.gov.in की ऑफिशल वेबसाइट पर भी जाकर आवेदन कर सकते हैं । ध्यान दें आवेदन से पहले आपको सरकार की ऑफिशल वेबसाइट से जानकारी प्राप्त कर लेनी है या फिर आपको अपने नजदीकी नगर पंचायत या फिर नगर नियम के अध्यक्ष से बात करलेनी है ताकि आपको इस योजना में कोई भी कठिनाइयां ना आए ।
- हमारी सरकार का या टारगेट है कि वह 2027 तक भारत के गरीब नागरिकों के घर पक्के बनवाना चाहती है यह योजना आने के बाद भारत में भी बढ़ोतरी मिलेगी क्योंकि करंटएक्शन केंद्र में नौकरियां बढ़ेगी जिनके पास काम नहीं है उनका काम प्राप्त होगी रोजगार बढ़ेगा देश की अर्थव्यवस्था भी बढ़ेगी ।
- अगर आप सरकारी द्वारा नए-नए नियम और अपडेट्स के बारे में जानना चाहते हो तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप भी ज्वाइन कर सकते हो धन्यवाद !